HomeBiharजेपी नड्डा और अमित शाह के आने से पहले JDU का बड़ा...

जेपी नड्डा और अमित शाह के आने से पहले JDU का बड़ा बयान, जानें नीरज कुमार ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के एक कार्यक्रम में आशंका जताते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकता है. अब इस पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान देते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. नीरज कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जो नीतीश कुमार ने निर्देश के बाद मंतव्य दिया था वो देश की वास्तिवक स्थित है.

नीरज कुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी स्वाभाविक रूप से कर्नाटक में धर्म का इस्तेमाल करने के बाद भी हार गई. हिमाचल में हार गई. जहां भविष्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां का अंदेशा यह है कि बीजेपी भयाक्रांत रूप में है.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने 23 जून को होने वाली विपक्षी की बैठक को लेकर भी बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की विपक्षी एकजुटता की जो बैठक होने वाली है उसके बाद बीजेपी के शीर्ष नेता बिहार आ रहे हैं. विपक्षी एकता की बैठक के बाद बीजेपी नेता का बिहार आगमन यह बताता है कि भारतीय जनता पार्टी बेचैन है, हड़बड़ी में है, इसलिए वह पहले भी लोकसभा चुनाव करवा सकते हैं. इसे कोई इनकार नहीं कर सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments