लाइव सिटीज, पटना: बिहार में फ्लोर टेस्ट में ‘खेला’ होने के तेजस्वी यादव के दावे पर जीतन राम मांझी ने जोरदार तंज किया है. उन्होंने कहा कि खेला के अंपायर ‘हम’ थे. उन्होंने कहा कि दूसरा लोग बिना अंपायर के खेला करना चाहता था. ऐसा है, बिना अंपायर के निर्देश के खेला किजिएगा तो अपना ही नुकसान होगा,वही हुआ.
बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े, वहीं विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया. बिहार विधानसभा में कुल 243 सदस्य हैं.
जीतन राम मांझी को महागठबंधन के दलों ने सीएम पद का प्रस्ताव दिया था. लेकिन मांझी ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया था. हालांकि, बिहार में विभागों के बंटवारे के एलान के बाद वो नाराज हो गए थे लेकिन उन्होंने बाद में इस बाद का फैसला किया कि वो फ्लोर टेस्ट में एनडीए और नीतीश कुमार के पक्ष में ही रहेंगे.