लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त की बड़ी ख़बर राजनितिक गलियारे से आ रही है, हम पार्टी के कई कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल हो गए हैं. बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होने वाले नए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उमेश कुशवाहा ने कहा कि जीतन राम मांझी उन लोगों के साथ चले गए हैं जो देश को बर्बाद करने में लगे हुए हैं, इसलिए उनके कार्यकर्ता छोड़कर उनसे भाग रहे हैं. इस दौरान बीजेपी पर भी उमेश कुशवाहा ने हमला किया. कहा कि आज देश में बीजेपी द्वारा घोषित रूप से आपातकाल की स्थिति लाई गई है.
आगे उमेश कुशवाहा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, देश की जो मूल समस्या है उससे अलग हटकर बीजेपी लोगों को भटकाने का काम कर रही है. बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए और हटाने के लिए सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत कर रहे हैं. हमारे नेता जो संकल्प लेकर चल रहे हैं उस अभियान में ‘हम’ को छोड़कर जेडीयू में आप लोगों के आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी