HomeBiharबिहार में जहरीली शराब से मौत पर बोले जीतन राम मांझी, 13-14...

बिहार में जहरीली शराब से मौत पर बोले जीतन राम मांझी, 13-14 करोड़ आबादी है.. होता रहता है

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर कहा कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि अन्य जगहों से भी ऐसी खबरें आते रहती हैं. जीतन राम मांझी ने हरियाणा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के दौरान मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं.

जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार सरकार बहुत तत्परता से काम कर रही है. घटना के खिलाफ अपराधियों को पकड़ा जाता है और उनपर कार्रवाई की जाती है. प्रशांत किशोर पर भी शराबबंदी को लेकर दिए बयान पर मांझी ने हमला किया है.

जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार सरकार शराबबंदी पर काम कर रही है. घटना के खिलाफ भी एक्शन लिया जाता है. अपराधियों को पकड़ा जाता है. प्रशांत किशोर अभी अखाड़ा में उतरे हैं और पहलवानी दिखा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments