लाइव सिटीज, गोड्डा: महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह बुधवार की सुबह-सुबह एक अलग रंग में दिखीं. विधायक बीच सड़क पर बैठ गंदे पानी मे स्नान करने लग गईं. विधायक की इस एक्शन को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया. दरअसल, विधायक लंबे समय से खराब पड़ी सड़क की स्थिति का विरोध कर रही थीं और इस रोड की स्थिति में जल्द सुधार करने की मांग को लेकर मुखर थीं.
बता दें कि मेहरमा के राष्ट्रीय राजमार्ग 133 मेहरमा पिरोजपुर सिंधु कान्हू चौक पर सड़क की स्थिति लंबे समय से खराब है. इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है. विधायक ने कहा कि लंबे समय से NHAI द्वारा अश्वासन के बावजूद सड़क नहीं बन पा रही.
विधायक ने बताया कि इस सड़क पर राज्य सरकार की कोई जवाबदेही नहीं है. बावजूद इसके हमने कई दफा सड़क की मरम्मत करवाई है. मगर इसका स्थायी समाधान अब तक नहीं निकल पाया. उन्होंने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि गंगा का पानी गोड्डा लाएंगे. हम इस गड्ढे को ही गंगा का पानी मान स्नान कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि जब तक समाधान नहीं होगा हम धरने से नहीं उठेंगे.