HomeBiharझंझारपुर के विधायक व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने झंझारपुर डेवलपमेंट इनिसिएटिव...

झंझारपुर के विधायक व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने झंझारपुर डेवलपमेंट इनिसिएटिव की शुरुआत की , जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: झंझारपुर के विधायक व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने झंझारपुर डेवलमेंट इनिसिएटिव की शुरुआत झंझारपुर विधानसभा के काको पंचायत से की। इस अवसर पर उन्होंने इस अभियान की महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कहा कि नीति निर्माण में नागरिकों की भागीदारी लोकतांत्रिक शासन का एक मूलभूत सिद्धांत है जो यह सुनिश्चित करता है कि नीति एवं निर्णय जनता की आवश्यकताओं, आकांक्षाओं और दृष्टिकोणों को प्रतिविंबित करे और उसके जीवन स्तर में सुधार लाए।

नीति निर्माता, नीति निर्माण प्रक्रिया में जनता को शामिल कर अधिक प्रभावी, समावेशी एवं जवाबदेह नीतियाँ बना सकती है जिससे समस्याओं का प्रभावशाली समाधान हो सकता है और सतत विकास को बढ़ावा मिल सकता है। जन प्रतिनिधियों का स्थानीय हितधारकों के साथ मिलकर स्थानीय समस्याओं, विशेषताओं और संसाधनों का संकलन एवं विश्लेषण कर बनाई गए योजनाएं निःसन्देह आमजन के लिए उपयोगी साबित होते है। नीतीश मिश्रा ने कहा कि मेरे द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र झंझारपुर में प्रारम्भ किए जा रहे Jhanjahrpur Development Initiative (JDI) समग्र विकास पर केंद्रित एवं विकास में क्षेत्रीय विषमताओं को दूर करने हेतु एक पहल है जो स्थानीय समूहों को योजना के निर्माण में शामिल करके विकास कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने में मददगार साबित होगा। इससे विकास को अवरुद्ध करने वाले कारण की पहचान हो सकेगी एवं उसका समाधान भी सम्भव होगा।

इस इनिशिएटिव के द्वारा झंझारपुर विधानसभा के सभी ग्राम एवं नगर की आवश्यकता, समस्या एवं विशेषताओं की पहचान वहाँ के जनता के साथ मिलकर की जाएगी एवं प्राथमिकता के आधार पर आवश्यकताओं को योजना में शामिल किया जाएगा। साथ ही उस पंचायत की समस्या को चिन्हित कर उसका निदान किया जाएगा एवं विशेषताओं की पहचान कर उनके लिए काम किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने के लिए झंझारपुर की जनता, पंचायती राज प्रतिनिधियों एवं मीडिया बंधुओं से अपील की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments