HomeBiharबीजेपी के खिलाफ जेडीयू का पोल खोल अभियान, 13 अक्टूबर से शुरुआत

बीजेपी के खिलाफ जेडीयू का पोल खोल अभियान, 13 अक्टूबर से शुरुआत

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव पर रोक लगाए जाने के बाद जेडीयू हरकत में आ गई है. अब अति पिछड़ा आरक्षण को लेकर जेडीयू 13 अक्टूबर को बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान की तैयारी कर रही है.ये अभियान राज्यभर में चलाया जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी है. सरकार सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव में अति पिछड़ा आरक्षण को लेकर अपील करने जा रही है.

दरअसल जदयू के लोग बीजेपी को दोहरा चरित्र वाला बता रहे हैं. जदयू जिला में आरक्षण को लेकर बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाने जा रही है. दूसरी तरफ बीजेपी भी नीतीश कुमार पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी आयोग नहीं बनाने को लेकर निशाना साध रही है. नीतीश कुमार के खिलाफ चरणबद्ध ढंग से आंदोलन चलाने की घोषणा कर दी है.

बीजेपी नेताओं का कहना है सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही निर्देश दिया था. उसका पालन नीतीश सरकार ने नहीं किया और उसके कारण ही अति पिछड़ों के आरक्षण को लेकर नगर निकाय चुनाव रुका है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments