HomeBiharसीएम नीतीश और अमित शाह की मुलाकात के बीच जारी अटकलों पर...

सीएम नीतीश और अमित शाह की मुलाकात के बीच जारी अटकलों पर JDU का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की होने वाली बैठक पर सबकी नजरें हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. बैठक के माध्यम से दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकातों को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. इन सबके बीच जेडीयू का बड़ा बयान आया है.

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय परिषद की होने वाली बैठक में आज अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात होगी. इसको लेकर किसी भी तरह की अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है. कयासबाजी न की जाए. बिहार में महागठबंधन एकजुट है. विशेष पैकेज का पैसा भी पूरा नहीं मिला. वह वादा भी पूरा करें.

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले जेडीयू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग भी की है. नीरज कुमार का कहना है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. एक बड़ा मसला कोसी हाई डैम का है, यह बने. इसके बनने से बिहार को बाढ़ की कहर से मुक्ति मिलेगी

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री करीब 15 महीनों के बाद एक साथ दिखेंगे. हालांकि इस बैठक में बंगाल, ओडिशा और झारखंड के सीएम को भी आना था लेकिन वो नहीं आ रहे. उनकी जगह उनके प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments