लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभी बिहार के दौरे पर हैं. सासाराम में जारी हिंसा के चलते रद्द हुए कार्यक्रम के बाद रविवार को नवादा में वो जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं अमित शाह के इस दौरे को लेकर जेडीयू ने बड़ी मांग की है. और पुराने वादे का स्मरण कराया उन्होंने कहा कि अमित शाह नवादा के हिसुआ आ रहे हैं. हिसुआ विधानसभा के ही खनवॉं में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री और आधुनिक बिहार निर्माता श्री कृष्ण सिंह की जन्मस्थली है.
आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो हिसुआ – खनवॉं में शानदार जानदार संस्थान स्थापित किया है. नीरज ने अमित शाह से पूछा कि क्या आप श्री बाबू को भारत रत्न देने की घोषणा करेंगे? या फिर क्या स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी की तरह यह भी ठगे जाऐंगे?
अमित शाह 1 अप्रैल की शाम ही पटना पहुंच चुके हैं. वे पहले सासाराम और नवादा में जनसभा को समबोधित करने वाले थे. लेकिन सासाराम की हिंसा के बाद वहां की रैली को भाजपा ने रद्द कर दिया. अब वे सिर्फ नवादा के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर जदयू ने अमित शाह को निशाने पर लिया है.