HomeBiharसम्राट की टीम में जदयू के मंत्री और विधान पार्षद, कार्यकर्ताओं ने...

सम्राट की टीम में जदयू के मंत्री और विधान पार्षद, कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर दी बधाई!

लाइव सिटीज, पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर कुछ कार्यकर्ताओं ने बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए थे. जिसमें पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गयी थी. पाेस्टर में नाम के साथ-साथ उसकी तस्वीर भी लगाई गई थी. इन तस्वीर में दो ऐसी तस्वीर दिखी जो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेता नहीं थे. पोस्टर में बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा की तस्वीर दिखी साथ-साथ जदयू के विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद के बीच तस्वीर लगाई गई थी.

बीजेपी कार्यालय में लगे पोस्टर में जदयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा और जदयू के विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद का तस्वीर पर चर्चा होने लगी. इसकी जानकारी भाजपा के वरीय पदाधिकारियों को हुई. बीजेपी के नेताओं का जब इसपर ध्यान गया तो पोस्टर से जद यू के दोनों नेताओं की तस्वीर को काटकट हटाया गया. यह चूक कहां से हुई इसको लेकर भाजपा कार्यालय के ना ही कोई पदाधिकारी ना ही कोई नेता जवाब देने को तैयार हैं.

बता दें कि नौ अगस्त को लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बिहार बीजेपी ने अपनी नई टीम की घोषणा की थी. 38 लोगों को नई टीम में जगह दी गई है. जिसमें पुरानी टीम से मात्र 6 लोगों को ही रिपीट किया गया है. बाकी लोगों की छुट्टी कर दी गई है. इन्हीं नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई देने के लिए प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगवाये हैं. अभी भी वह पोस्ट बीजेपी कार्यालय के बाहर लगा हुआ है. लेकिन उसमें से मंत्री रत्नेश सदा और जदयू के विधान परिषद उपेंद्र प्रसाद की तस्वीर को बीच से ही काट कर हटा दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments