HomeBiharजयमंगला कावर फाउंडेशन ने सौंपा डीएम को ज्ञापन,जयमंगला महोत्सव के आयोजन के...

जयमंगला कावर फाउंडेशन ने सौंपा डीएम को ज्ञापन,जयमंगला महोत्सव के आयोजन के लिए बैठक करने का अनुरोध

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार सरकार के कला और संस्कृति विभाग के नए कैलेंडर में शामिल जयमंगला महोत्सव को अक्टूबर-नवंबर माह में आयोजित कराने के लिए जयमंगला कावर फाउंडेशन ने बेगूसराय के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जयमंगला कावर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज ने बेगूसराय के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा को एक स्मार पत्र सौपकर इस वर्ष अक्टूबर नवंबर महीने में जयमंगला महोत्सव के भव्य आयोजन का अनुरोध किया है। साथ ही कला और संस्कृति विभाग द्वारा जारी नए कैलेंडर की छाया प्रति भी डीएम बेगुसराई को भेंट किया है।

जयमंगला काबर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज ने बताया कि जिलाधिकारी बेगूसराय ने अक्टूबर नवंबर महीने में जयमंगला महोत्सव कराने पर अपनी सहमति प्रदान की है और इसके लिए अगस्त महीने में एक बैठक सुनिश्चित करने का भी जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने भरोसा दिलाया है।

पिछले दिनों बिहार सरकार के कला और संस्कृति विभाग द्वारा जारी सरकारी कैलेंडर में बेगूसराय से 3 महोत्सव के नाम को हरी झंडी दी गई है, जिसमें जयमंगला महोत्सव ,दिनकर साहित्य उत्सव और सिमरिया कुम्भ मेले का नाम कैलेंडर में शुमार है।

गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से जयमंगला महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन कई वर्षों से महोत्सव के आयोजन नहीं होने के बावजूद भी बिहार सरकार के कला और संस्कृति विभाग ने दिनकर महोत्सव, जयमंगला महोत्सव और सिमरिया कुंभ मेले को अपने सरकारी कैलेंडर में जगह दी है। इसके लिए जयमंगला कावर फाउंडेशन ने बिहार सरकार के कला और संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय और कला और संस्कृति विभाग के अपर सचिव आईएएस दीपक आनंद के प्रति आभार जताया है।

गौरतलब है कि जयमंगला महोत्सव का आयोजन पहली बार 18 मई 2017 को मंझौल के शताब्दी मैदान में किया गया, जब इस कार्यक्रम में शिरकत करने देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और स्वर कोकिला डॉक्टर शारदा सिन्हा पहुंचे। दूसरी बार 2018 में बेगूसराय जिला प्रशासन ने भव्य जयमंगला महोत्सव का आयोजन किया ,जिसमें मालिनी अवस्थी और मैथिली ठाकुर जैसे राष्ट्रीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर माता जय मंगला के प्रति अपनी आस्था दिखाई।

जयमंगला कावर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज ने कहा है कि बेगूसराय के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा से संपूर्ण जिले वासियों को काफी उम्मीदें हैं। जिलाधिकारी बेगूसराय के नेतृत्व में इस साल कला और संस्कृति विभाग के कैलेंडर में शामिल बेगूसराय के तीनों महोत्सव के सफल आयोजन पर नजरें टिकी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments