HomeBiharजावेद अली के प्रोग्राम में बेकाबू हुई भीड़, कुर्सी पर चढ़कर नाचने...

जावेद अली के प्रोग्राम में बेकाबू हुई भीड़, कुर्सी पर चढ़कर नाचने से टूटी सैकड़ों कुर्सियां

लाइव सिटीज, पटना: बिहार दिवस परगांधी मैदानमें पहले दिन जावेद अली के परफॉर्मेंस के दौरान युवाओं की भीड़ बेकाबू हो गई. वीआईपी दीर्घा में महिलाओं और बुजुर्गों के बैठने के लिए जो कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी, उस पर युवा चढ़कर डांस करने लगे और युवाओं का वजन कुर्सियां झेल नहीं पाई और सैकड़ों की तादाद में कुर्सियां टूट गई.

भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन विफल नजर आया. बिहार दिवस के प्रोग्राम के दौरान युवाओं में उत्साह इतना अधिक था कि पुलिस वालों की एक न चली.

मीडिया गैलरी में भी युवकों की भीड़ पहुंच गई और ट्राइपॉड रखने के लिए लकड़ी के टेबल का प्लेटफार्म जो तैयार किया गया था, उनमें से भी कुछ टेबल टूट गए. दर्जनों की संख्या में युवक लकड़ी के टेबल पर चढ़कर जावेद अली के गानों पर झूमने लगे और इतना वजन टेबल बर्दाश्त नहीं कर पाया जिसका नतीजा हुआ कि टेबल टूट गया।

इस दौरान सुरक्षाकर्मी युवाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करते हुए नजर आए, लेकिन युवाओं में उत्साह काफी अधिक था. पटना के युवाओं ने जावेद अली के गाने पर जब झूमना शुरू किए तो फिर रुकने का नाम नहीं लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments