HomeBiharबिहार को मिलने वाली है केंद्र से अच्छी खबर? जानें जीतन राम...

बिहार को मिलने वाली है केंद्र से अच्छी खबर? जानें जीतन राम मांझी ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना; केंद्र की ओर से बिहार को अच्छी खबर मिलने वाली है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसका खुलासा किया है. दरअसल, गया में इस वर्ष 17 सितंबर से विश्व पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है. यहां देश–विदेश से लाखों की संख्या में हिंदू सनातन धर्मावलंबी आकर अपने पितरों का पिंडदान, कर्मकांड और तर्पण करते हैं.

यही कारण है कि 15 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष मेला के दौरान 10 से 12 लाख तीर्थयात्री यहां आते हैं. अब जीतन राम मांझी ने कहा है कि इस मेले को अंतरराष्ट्रीय घोषित किया जा सकता है.

एमएसएमई मंत्री सह गया सांसद जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “केंद्र सरकार की तरफ से  गया जी की महान जनता और बिहार को एक और अच्छी खबर मिलने वाली है. जल्द ही पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला घोषित किया जा सकता है. जय गया जी.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments