लाइव सिटीज, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षाफल जारी कर दिया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है. लगातार छठी बार है, जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है.
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए इस साल कुल 13,04,352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से छात्रों की संख्या 6,77,921 है और छात्राओं की संख्या 6,26,431 है. इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केदो पर आयोजित किया गया था. biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in और secondary.biharboardonline.com पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.