लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभाके बजट सत्र का आज नौवां दिन है. मंगलवार को माइक तोड़ने के मामले में बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था. ऐसे में आज उसको लेकर बीजेपी की ओर से हंगामा तय है. विपक्षी विधायक सामानांतर सदन की कार्यवाही भी चलाएंगे और जब तक निलंबन वापस नहीं होगा, सदन में नहीं जाएंगे.
आज सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ 11 बजे से शुरू होगी, जबकि दूसरे हाफ में उद्योग विभाग सहित अन्य विभाग के बजट पर चर्चा होगी. वहीं नौकरी के बदले जमीन लिखाने के मामले में लालू परिवार की पेशी पर भी विधानसभा में हलचल बनी रहेगी।
प्रश्नकाल में आज ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्नों का संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. उसके बाद शून्य काल होगा, इसमें तत्कालिक विषयों को सदस्य विधानसभा में उठाएंगे. फिर ध्यानाकर्षण में प्रश्नों का विस्तृत उत्तर सरकार देगी.