लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज शाम से सेकेंड फेज के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों के नतीजे भी एक साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे. मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है
दूसरी तरफ, तीसरे चरण के मतदान के लिए नाम वापसी की तारीख बीतने के बाद कुल उम्मीदवारों की तस्वीर भी साफ हो गई है. तीसरे चरण के तहत 7 मई को 12 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
तीसरे चरण में इन 95 सीटों के लिए कुल 1351 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 2963 नॉमिनेशन फॉर्म जमा हुए थे. इनकी जांच के बाद सिर्फ 1563 ऑर्म ही सही पाए गए. इनमें से 212 ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद 1351 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं.