लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सभी जिलों में बीते दो दिनों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम वर्षा हुई. इस बीच तापमान में भी गिरावट रही, लेकिन अब जल्द ही चिलचिलाती गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है. इधर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.
राजधानी पटना समेत 19 जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं मेघ गर्जन और बिजली चमकने के भी आसार हैं. गुरुवार (4 मई) को भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन कल से तापमान में बढ़ोतरी भी होने लगेगी.
शुक्रवार (5 मई) से वर्षा की कोई चेतावनी नहीं दी गई है. इसके साथ ही तापमान में लगातार चार से छह डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. चिलचिलाती गर्मी की शुरुआत हो सकती है. मंगलवार को बिहार के 17 जिलों में वर्षा हुई.
इनमें नौ जिलों के कई स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा सीवान के शहरी क्षेत्र और उसके आसपास 54.2 मिलीमीटर, जिले के गुठनी में 32.4, हुसैनगंज में 28.6 और दरौली में 25 मिलीमीटर बारिश हुई.