HomeBiharजर्मनी से वोट डालने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे पति-पत्नी, लोगों से की...

जर्मनी से वोट डालने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे पति-पत्नी, लोगों से की वोटिंग की अपील

लाइव सिटीज, मुज़फ्फरपुर: भारत में लोकतंत्र की जड़ें कितनी गहरी हैं, ये देखने को मिला मुजफ्फरपुर में जहां अपना वोट डालने के लिए पति-पत्नी जर्मनी से आए हैं. बताया जाता है कि मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्तव जर्मनी में रहते हैं और वोट डालने के लिए अपने शहर आए हैं

जानकारी के मुताबिक मणि प्रकाश मुजफ्फरपुर के बैरिया के रहनेवाले हैं. मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्ताव जर्मनी के तीसरे सबसे बड़े शहर म्यूनिख में रहते हैं और एक दशक बाद वोट डालने के लिए अपने घर आए हैं. दोनों के बैरिया पहुंचने पर उनसे मिलने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा रहा.

सुप्रिया के पिता बीएन प्रसाद ने बताया कि “पुत्री पहले ब्रह्मपुरा स्थित केंद्र पर पर वोट देती थी. शादी के बाद वो पति के साथ जर्मनी चली गई. अब वो अपना वोट अपने पति के साथ देगी. दामाद मणि प्रकाश और बेटी का मतदान केंद्र डुमरी में है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments