लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में जोरदार बारिश के कारण डाकबंगला चौराहे के पूजा पंडाल के आगे सजाया गया स्वागत द्वार गिर गया है. इस कारण डाक बंगला चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि डाक बंगला पूजा समिति के लोग उसे दुरुस्त करने में जुट गए हैं. समिति के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मौके पर मौजूद पटना ट्रैफिक पुलिस के कर्मी इस गिरे हुए स्वागत द्वार को उठाने की कवायद में जुट गए हैं.
नवरात्रि के समय अष्टमी नवमी और दशमी को पटना में मेले सा माहौल रहता है और लोग पूजा पंडाल घूमने आते हैं ऐसे में कहीं ना कहीं इस बारिश से लोगों के मेले घूमने के इस माहौल में खलल पड़ी है. जो दुकानदार इस बार दशहरा में उम्मीद लगाए हुए थे कि 2 वर्षों से जो बिक्री नहीं हो पाई थी कोरोना के कारण तो इस बार लोग आएंगे, वह बारिश होने से काफी निराश हुए हैं.
बारिश से सड़कों पर कई जगह जलजमाव की भी स्थिति उत्पन्न हो गई है और कई जगह कीचड़ जैसे हालात बन गए हैं क्योंकि सड़क पर कई जगहों पर निर्माण कार्य भी चल रहा है.