लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा. मतदान के लिए कुल 331 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां तीन लाख 31 हजार से ज्यादा वोटर मतदान करेंगे. वहीं, मतदान से 48 घंटे पहले ही गोपालगंज में यूपी बिहार का बॉर्डर सील कर दिया गया है. बाहर से आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गोपालगंज विधानसभा में तीन प्रखंड है. थावे, उचकागांव और गोपालगंज प्रखंड, जहां दो-दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
मतदान करने वाले कमरों में सिर्फ वोटर और पीठासीन पदाधिकारी ही जा सकेंगे. अन्य का प्रवेश वर्जित रहेगा. कुल 40 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे. मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग नहीं की जाएगी.
मतदान के दिन सुरक्षा को लेकर विधानसभा क्षेत्र व बूथों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कुल 16 कंपनियां तैनात रहेंगे. इसके अलावा, 1300 बीएमपी व जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. हर दो भवन पर एक दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. जिनके साथ फोर्स भी मौजूद रहेगी. जगह-जगह ड्रॉप गेट व जांच सेंटर बनाए जाएंगे. पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है. भीड़-भाड़ या हंगामा-प्रदर्शन करने आदि की अनुमति नहीं रहेगी.