लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से वार्षिक कैलेंडर 2023 जारी कर दिया गया है. जारी कैलेंडर के अनुसार, बिहार में इस साल 45000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी. सभी भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है. उम्मीदवार BPSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्तियां होंगी. कैलेंडर चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
बीपीएससी कैलेंडर के अनुसार, बिहार के सरकारी विभागों मे भर्तियां की जाएंगी. इस साल कुल 45,892 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें सबसे ज्यादा वैकेंसी प्रधान शिक्षक के पदों पर होगी. इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर और फिर लेक्चरर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.