लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पिछले दिनों पीएमओ, गया एयरपोर्ट सहित अन्य संवेदनशील जगहों को ड्रोन से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने दबोच लिया है. गया पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपी को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला से गिरफ्तार किया है. आरोपी विनीत कुमार है जो पूर्व में गया में सिंचाई विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. वित्तीय अनियमितता को लेकर उसे बर्खास्त किया गया था.
पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि आपसी रंजिश में किसी को फंसाने की नियत से पत्र के माध्यम से गया एयरपोर्ट सहित अन्य संवेदनशील जगहों पर ड्रोन से उड़ाने की धमकी भरा पत्र दिया गया था. चिट्ठी में बिहार-झारखंड असम के रहने वाले करीब 27 लोगों का नाम अंकित किया गया था, जिसमें बिहार के गया जिला के रहने वाले तीन लोगों का नाम लिखा हुआ था. लेकिन जब तीनों से पूछताछ की गई तो तीनों में इस मामले में संलिप्तता नहीं पाई गई थी. गया पुलिस ने जब इस मामले की गहनता से जांच की तो विनीत कुमार को हिरासत में लिया गया.
इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया कर्मियों को दी. एसएसपी आशीष कुमार भारती ने बताया कि पिछले दिनों वाराणसी एयरपोर्ट को ड्रोन से हमला करने की धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें गया एयरपोर्ट का भी नाम शामिल था. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर के द्वारा पत्र एसएसपी को दिया गया था. उस पत्र में वाराणसी एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट, दिल्ली एयरपोर्ट, राष्ट्रपति भवन, पीएमओ भवन सहित अन्य संवेदनशील जगहों को उड़ाने की धमकी दी गई थी.
पत्र में 27 लोगों का नाम ,मोबाइल नंबर और एड्रेस के साथ अंकित किया गया था, लेकिन उन लोगों से पूछताछ की गई तो सभी लोगों का इसमें कोई भी संलिप्तता नहीं पाई गई. जब कार्रवाई तेज की गई तो इसमें धमकी भरा चिट्ठी लिखने वाला शख्स गया जिला का ही निकला, जो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला का रहने वाला विनीत कुमार है