लाइव सिटीज, पूर्णिया: पूर्णिया में बीती रात फल मंडी में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते फल मंडी की 100 दुकानों को चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि 1 किलोमीटर दूर से ही लपटों को देखा जा सकता था। आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारात में हो रही आतिशबाजी की वजह से ये आग लगी।
घटना की सूचना मिलते ही 6 से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 40 से फायरकर्मी पूरी रात आग पर काबू पाने में जुटे रहे।
घटना खुश्कीबाग मिलनपाडा स्थित फल मंडी की है। आग रात 12:30 बजे के आसपास लगी। हालात पर काबू पाने डीएम कुंदन कुमार, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और पप्पू यादव भी मौके पर पहुंचे। फल की 100 से ज्यादा दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। एक करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है।