लाइव सिटीज, पटना: गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उनको दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने वायरल निमोनिया की शिकायत की थी. अभी उनकी कुछ जांचें की गई हैं. हालत स्थिर है. शुक्रवार को जांच की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर यह फैसला करेंगे कि उन्हें घर जाने दिया जाए या ऑब्जर्वेशन में रखा जाए.
दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने उनको आराम करने की सलाह दी है. सूचना है कि हुसैन बीते 11 अगस्त को वह पटना से दिल्ली गए थे. उनकी थोड़ी सी तबीयत बिहार में ही खराब थी. इसके बाद वह दिल्ली आए थे. पूर्व मंत्री की तबीयत बिगड़ने पर बिहार से लेकर दिल्ली तक उनके समर्थक चिंतित हैं और सलामती की दुआ मांग रहे हैं.
शाहनवाज हुसैन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. हाल में बिहार की नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं. हुसैन तीन बार लोकसभा सांसद (1999, 2006, 2009) रह चुके हैं. फिलहाल वह बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं.