लाइव सिटीज, सारण: नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बागी तेवर दिखा रहे राजद विधायक औऱ पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला. सुधाकर सिंह ने कहा-मैं नहीं बल्कि नीतीश कुमार बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. उन्हें भाजपा का एजेंट कहिये. इसपर तेजस्वी यादव जवाब देते हुए कहा कि आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह बीजेपी के नीतियों को बढावा दे रहें हैं और उनका बयान महागठबंधन की नीतियों के खिलाफ है..इसलिए उनके मामले की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दे दी गई है.बीमार होने के बाद भी राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मामले को देख रहे हैं और उनके स्तर से ही कार्रवाई हो सकती है.
तेजस्वी ने ये बाते सीएम नीतीश के साथ समाधान यात्रा पर सारण पहुंचने पर मीडिया के सवाल के जवाब में कही है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने क्षेत्रीय दलो के खत्म होने की भविष्यवाणी की थी,पर समाजवादी सोच की पार्टियों के एक साथ आने के बाद बीजेपी परेशान है.
वहीं नीतीश कुमार के पीएम बनने और उनके सीएम बनने का सवाल किया तो तेजस्वी ने कहा कि अभी नीतीशजी के नेतृत्व में बिहार की सरकार चल रही है.अनलोगों का फोकस 2024 का लोकसभा चुनाव है जिसमें बीजेपी को हराने का लक्ष्य रखा गया है.
आपको बता दें की बिहार के सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं. वे अभी सारण पहुंचे हैं. वह यात्रा के पांचवे दिन आज सारण जिले में है. यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं,अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम चयनित समूह के साथ भी बैठक कर रहे हैं.