लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही होली की छुट्टी के बाद से फिर शुरू हो गयी है. इस बार लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी की छापेमारी पर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक प्रमोद कुमार आज सुशील मोदी की चर्चित किताब ‘लालू लीला’ लेकर सदन पहुंचे थे. उन्होंने किताब को लहराकर आरजेडी विधायकों को पढ़ने की नसीहत दी.
ईडी और सीबीआई की दबिश के कारण तेजस्वी यादव के गिरफ्तारी के कयास भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार को लेकर भी कई तरह के कयास लग रहे हैं. उसी को लेकर बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि हम लोग चुनाव के लिए तैयार हैं. सुशील मोदी की लालू लीला पुस्तक में लालू प्रसाद यादव के घोटाले से संबंधित चर्चा की गई है. प्रमोद कुमार ने कहा कि 200 रुपए में यह पुस्तक उपलब्ध है. कोई भी खरीद कर पढ़ सकता है.
प्रमोद कुमार ने कहा कि यह किताब 2019 में छपी थी. अगर इसमें गड़बड़ी थी तो नीतीश सरकार को नहीं छपने देना चाहिए था. जब ये छपी तब नीतीश ही सरकार में थे. इस किताब में लालू के घोटाले से जुड़े सभी तथ्य रखे गए हैं. इसे आरजेडी वालों को खरीदकर पढ़ना चाहिए