HomeBiharबिहार के पूर्व CM कर्पूरी ठाकुर को मिला भारत रत्न, परिवार ने...

बिहार के पूर्व CM कर्पूरी ठाकुर को मिला भारत रत्न, परिवार ने कहा- पूरे बिहार के लिए यह ऐतिहासिक क्षण

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को शनिवार को भारत रत्न से सम्मानित किया > गया. राष्ट्रपति भवन में शनिवार को समारोह आयोजित किया जा गया है. जिसमें 5 विभूतियों को भारत रत्न दिया गया. बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे सह जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने अपने दिवंगत पिता को मिले इस सम्मान को प्राप्त किया. कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व दोनों उपमुख्यमंत्री इस समारोह का गवाह बने.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नयी दिल्ली रवाना हो गये थे. वे शनिवार को नयी दिल्ली में पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के समारोह में शामिल हुए. इसके बाद शनिवार शाम नयी दिल्ली से पटना लौट आयेंगे. इस समारोह में कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे.

दरअसल, जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के एक दिन पहले 23 जनवरी, 2024 को उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा की गयी थी. इस घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद कर उनकी सराहना की थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments