लाइव सिटीज, पटना: जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने घरेलू क्षेत्रों के लिए रिवाइज्ड विंटर शेड्यूल की घोषणा की है. जो 1 से 31 दिसंबर तक के लिए प्रभावी है. संशोधित कार्यक्रम के तहत हवाई अड्डे से 13 रूट पर कुल 37 उड़ानों की सुविधा मिलेगी. नए कार्यक्रम के अनुसार रोजाना उड़ानों की संख्या नवंबर में 54 थी। अब इसमें 31% की कमी की गई है। उड़ान के समय में भी बदलाव किया गया है. एयरलाइन कंपनियों की ओर से सुबह और शाम के घंटों में कोहरे की स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. मौजूदा रनवे के री-कार्पेटिंग के कारण भी कई विमानों को कम किया गया है, जो हाल ही में पटना हवाई अड्डे पर शुरू हुआ है.
पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, एयरलाइंस हर दिन सुबह 8.30 बजे से रात 9.30 बजे तक अपने विमानों का परिचालन करेंगी. दिन की पहली उड़ान, जो स्पाइसजेट की होगी, दिल्ली-पटना-दिल्ली (SG- 8721/8729) की है, सुबह 8.30 बजे उतरेगी और 9.05 बजे रवाना होगी. इसी तरह दिन की आखिरी फ्लाइट भी स्पाइसजेट की पटना-दिल्ली (एसजी-390) की होगी, जो रात 9.30 बजे उड़ान भरेगी.
गो फर्स्ट ने गुरुवार से बेंगलुरु-पटना-दिल्ली के लिए नई उड़ान शुरू की है, जो 15 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी.उड़ान (जी8- 274/144) शाम 6.20 बजे उतरेगी और शाम 7 बजे रवाना होगी. स्पाइसजेट 10 दिसंबर से अपनी बैंगलोर-पटना-बैंगलोर उड़ान (SG- 768/767) के समय में बदलाव करेगी. ये उड़ान पटना हवाई अड्डे पर रात 8.05 बजे के बजाय शाम 6 बजे उतरेगी और रात 8.40 बजे के बजाय शाम 6.40 बजे उड़ान भरेगी.
37 उड़ानों में से 16 दिल्ली, मुंबई (5), बैंगलोर (3), हैदराबाद (2), कोलकाता (2) और पुणे (2) के लिए हैं. अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, जयपुर, लखनऊ और रांची के लिए एक-एक उड़ान होगी. इंडिगो अधिकतम 21 उड़ानें संचालित करेगा, इसके बाद स्पाइसजेट (6), गो फर्स्ट (4), एयर इंडिया (3), विस्तारा (2) और फ्लाईबिग (1) का नंबर आता है. पटना हवाई अड्डे का दैनिक फुटफॉल 8,200 और 11,000 के बीच है.