HomeBiharबिहार विधानसभा और विधान परिषद में झंडोतोलन, अध्यक्ष और सभापति ने पद्म...

बिहार विधानसभा और विधान परिषद में झंडोतोलन, अध्यक्ष और सभापति ने पद्म सम्मान मिलने वालों को दी बधाई

लाइव सिटीज, पटना: देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं बिहार विधान परिषद में अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और बिहार विधानसभा में सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने झंडोतोलन किया. इस मौके पर विधान सभा और परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे.

तिरंगा फहराने के बाद विधान परिषद के सभापति और विधानसभा के अध्यक्ष ने तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि ‘देश आज 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर समस्त देशवासियों को बधाई देता हूं. आज इस मौके पर देश को आजादी दिलाने वाले महानायकों को याद करने का दिन है.’

इस दौरान दोनों सदनों के मुखिया ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वालों को नमन किया. साथ ही बिहार के पद्म सम्मान से सम्मानित लोगों को बधाई देते हुए, केंद्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया.

“आज हम अपने स्वतंत्रता संग्राम के लाखों बलिदानियों को याद करते हैं और उन्हें नमन करते हैं. देश को अपने बलिदानियों का बलिदान याद रखना चाहिए. हम सभी को एकजुट होकर राष्ट्रहित में काम करना चाहिए. हमारे महानायकों ने जो बलिदान दिया है. उसे कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments