HomeBihar9 नामजद समेत 1000 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज, मूर्ति विसर्जन जुलूस...

9 नामजद समेत 1000 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज, मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हुई थी हत्या

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना मेंसरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान कदम कुआं थाना क्षेत्र से निकलने वाले एक प्रमुख छात्रावास के विसर्जन जुलूस के दौरान हुए हवाई फायरिंग की जद में आने से जहानाबाद के धीरज नाम के एक युवक की मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में पटना पुलिस की टीम ने पटना के गांधी मैदान थाने में 9 नामजद लोगों के साथ-साथ 1000 अज्ञात पर विसर्जन जुलूस के दौरान लॉ एन्ड आर्डर भंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

पटना पुलिस की टीम ने भोलू और सारांश नाम के छात्रों के साथ ही अन्य 7 छात्रों पर धीरज हत्याकांड मामले में नेम्ड एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ इस पूरे मामले में विसर्जन जुलूस के दौरान उत्पात मचाने वाले 1000 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया है.

पूरे मामले में गांधी मैदान थाना प्रभारी और कदम कुआं थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ धीरज हत्याकांड में आरोपितों की तलाश के लिए शनिवार की रात पटना के विभिन्न इलाकों में छापेमारी करते भी नजर आएंगे. हालांकि, इस छापेमारी अभियान के दौरान धीरज हत्याकांड में शामिल किसी भी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments