लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति में उस वक्त नए समीकरण बन गए जब जेडीयू नेता केसी त्यागी कहते नजर आए कि ‘भारत गठबंधन सलामत है… गठबंधन में सब कुछ ठीक है…’केसी त्यागी के इस बयान के बाद राजनीति के गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई कि बिहार का सियासी संकट टल गया है।
दरअसल, मीडिया ने जेडीयू नेता केसी त्यागी से पूछा था कि क्या नीतीश कुमार एनडीए के साथ जाएंगे? इस पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने जवाब दिया इंडिया गठबंधन सही सलामत है और जेडीयू उसका पार्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मांग मान लिए जाने की कोई शर्त नहीं होती। यह हमारा हक है।
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार के वंशवाद की राजनीति पर दिए गए बयान और रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर उन्होंने कहा था कि ‘बच्चों के कमेंट पर हम कमेंट नहीं करते। नीतीश कुमार की टिप्पणी न तो लालू यादव पर थी और न ही सोनिया गांधी पर, वह कर्पूरी ठाकुर की सराहना कर रहे थे।’