लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबाद में आज उनके ही नाम का एक फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा. फरियादी ने कहा कि उसके पिता रसोइया के पद पर कार्यरत थे, उनका साल 2020 में निधन हो गया. मुझे कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है.
इसी बीच सीएम ने उसकी ओर देखकर कहा, तोरा भी नाम नीतीश कुमार है. हा हा हा हा…. बड़ा अच्छा’. इसके बाद मुख्यमंत्री बोले नाम में थोड़ा बदले हो, न दीर्घाकार की जगह हर्षआकार रखे हो. इसके बाद उन्होंने कहा कि शिक्षा वाले अपर मुख्य सचिव को फोन लगाओ. फोन लगाकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेगूसराय से एक लड़का आया है. इसको देख लीजिए और काम करवाइए.
आपको बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में एक बार फिर से लोगों की शिकायत सुन रहे हैं. सीएम आज स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की शिकायत सुन रहे हैं.