HomeLok Sabha Election 2024निर्वाचन आयोग ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर...

निर्वाचन आयोग ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी, 27 फरवरी को वोटिंग एवं 2 मार्च को मतगणना

लाइव सिटीज, झारखण्ड: रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव के तारीख की घोषणा कर दी गई है. निर्वाचन आयोग ने 27 फरवरी को रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. महागठबंधन से कांग्रेस के विधायक ममता देवी को 3 वर्ष से अधिक की सजा होने के उपरांत उनकी सदस्यता रद्द हो गई. गोला गोली कांड के आरोपी ममता देवी को न्यायालय की तरफ से सजा सुनाई गई थी. न्यायालय के फैसले के बाद निर्वाचन आयोग ने अब रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव का ऐलान किया है.

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. आपको बता दें कि इससे पहले झारखंड में महागठबंधन की सरकार ने 4 उपचुनाव जीते हैं. बेरमो, मधुपुर, मांडर एवं दुमका विधानसभा सीटों पर महागठबंधन ने जीत दर्ज की है. इस बार भी कांग्रेस जीत का दावा कर रही है. अब रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए चुनाव की तैयारियां हो रही है.

आगामी 27फरवरी को रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव की तारीख की घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि ममता देवी के पति बजरंग महतो को महागठबंधन के तरफ से प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments