लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का चुनाव 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में कुल 14 लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो चुके हैं.
अब चौथे चरण में 5 सीटों पर चुनाव होना है. इसमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे. चौथे चरण का चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस फेज में बिहार के चर्चित और दिग्गज नेता चुनाव मैदान में है.
चौथे फेज में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय और अशोक चौधरी की बेटी शाम्भवी चौधरी के भाग्य का फैसला जनता करेगी. इस चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी भी कर ली है.