लाइव सिटीज, पटना: शिक्षा विभाग में जारी घमासान के बाद बिहार की सियासत गरमायी हुई है। इस मुद्दे पर सत्तापक्ष के साथ-साथ विपक्ष की तरफ से भी लगातार बयानबाजी हो रही है। बढ़ते विवाद के बाद शिक्षा मंत्री दफ्तर नहीं आ रहे हैं।
इस पूरे मामले पर अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कहा है कि ये शिक्षा मंत्री का विषय है, हम इसमें अधिक कुछ नहीं बता सकते हैं। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग एक बहुत बड़ा विभाग है। प्रदेश सरकार सबसे अधिक खर्च शिक्षा विभाग पर ही करता है।जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री के दफ्तर में नहीं रहने से काफी काम प्रभावित होगा। शिक्षकों की बहावी से लेकर कई काम अभी शिक्षा विभाग में चल रहे हैं और अधिकारी भी इसे देख रहे हैं।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर बड़ा बयान दिया। नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा में विपक्ष की रणनीति पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष सदन को चलने देगा तो जनता के मुद्दे वहां उठाए जाएंगे। सदन में हंगामा करने से जनता के मुद्दे सदन में नहीं उठ पाएगा। विपक्ष के प्रश्न के बाद सरकार जवाब दें। विपक्ष का हंगामा करना हमेशा सही नहीं होता है।