लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार की नई नियमावली को लेकर टीईटी और एसटीईटी अभ्यर्थी नीतीश सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर टीईटी और एसटीईटी अभ्यर्थी कई सवाल उठा रहे हैं. वहीं, इस सवाल पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि बिहार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी थी. यह बिहार के शिल्पकार नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का संकल्प है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए ये पहल की गई है. बिहार को उचित शिक्षा देने के लिए ही यह सूत्र लाया गया है, इसमें कोई अगर खोट निकालता है तो यह उचित नहीं है.
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षक का काम शिक्षा देना है और जिस विषय को आप पढ़ाने जा रहे हैं उसी विषय में से अगर आप से कुछ सवाल किया जाएगा तो इसमें समस्या ही क्या है?