लाइव सिटीज, सासाराम: शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है। जीवन में शिक्षा के इस उपकरण का प्रयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक आदर और एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। उक्त बातें कोचस डांकबंगला मार्केट परिसर में रामानुजन एकेडमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शाहाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है। मनुष्य के जीवन में जितना महत्त्व भोजन, कपड़े, हवा और पानी का है, उससे कहीं अधिक महत्त्व शिक्षा का है, इसीलिए हमेशा ये ही कहा जाता है कि शिक्षा का मानव जीवन में बहुत महत्त्व है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है।
इसलिए आज के समय में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल भेजें व उसके हमेशा गाइड करते रहे कि मेरा बच्चा क्या कर रहा है। अपने बच्चों पर शिक्षा के प्रति जरूर ध्यान दें। कार्यक्रम के मौके पर एकेडमी संचालक राकेश कुमार, दीपक कुमार, कमलेश कश्यप, राहुल पांडेय समेत कई छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे।