HomeBiharDY.CM सह स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे IGIMS,प्रबंधन को दिए कई निर्देश..

DY.CM सह स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे IGIMS,प्रबंधन को दिए कई निर्देश..

लाइव सिटीज, पटना: स्वास्थ्य विभाग का चार्ज लेने के बाद बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहली बार पटना के igims अस्पताल पहुंचे और वहां के प्रबंधन के बैठक कर कई निर्देश दिये.

बताते चलें कि आईजीआईएमएस में नये वित्तीय वर्ष में मुफ्त इलाज शुरू होना है.इसके साथ ही इमरजेंसी सेवा और और दुरूस्त किया जाना है.इसको लेकर भी सम्राट चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली और इस कार्य को बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया.मंत्री सम्राच चौधरी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments