HomeBiharरोहतास में डंफर-ऑटो की भीषण टक्कर, दो की मौत, परिजनों का रो...

रोहतास में डंफर-ऑटो की भीषण टक्कर, दो की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

लाइव सिटीज, रोहतास: रोहतास जिला के सासाराम बेदा नहर के पास एक डंफर और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. मरने वालों में एक 17 वर्षीय संतोष कुमार शामिल हैं, जो माली का काम करते थे. वहीं दूसरा मोरसराय निवासी 45 वर्षीय भोला पासवान एक किसान थे. 

बताया जाता है कि तेज रफ्तार डंफर और आटो की टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका सदर अस्पताल सासाराम में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि ऑटो में सवार तीन से चार लोग सासाराम की तरफ आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक डंफर ने ऑटो को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई.

वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुरानी जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने एवं डंफर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हालांकि सड़क जाम की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार एवं नगर थाने की पुलिस पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जाने लगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments