लाइव सिटीज, पटना: आज धनतेरस है. अंधकार से प्रकाश और असत्य पर सत्य के जीत का प्रतीक दीपावली 24 अक्तूबर को मनाई जाएगी. धनतेरस से पांच दिनों तक चलने वाला दीपोत्सव पर्व शुरू हो जाता है. धनतेरस पर शुभ खरीदारी, भगवान धन्वंतरि की पूजा और यम दीपदान का विशेष महत्व होता है. इस वर्ष धनतेरस 22 अक्तूबर, शनिवार की शाम 6 बजे से शुरू होकर 23 अक्तूबर,रविवार की शाम 6 बजे तक रहेगा.
ऐसे में धनतेरस का त्योहार दो दिन यानी 22 और 23 अक्तूबर को मनाया जा रहा है. धनतेरस पर शाम को भगवान धन्वंततरि की पूजा होती है. इस बार खरीदारी के लिए पूरा दिन मिलगा. इसके अलावा धनतेरस पर त्रिपुष्कर और सर्वार्थसिद्धि योग भी बन रहा है. इस योग में शुभ कार्य सिद्धि होते हैं और 3 गुने फल की प्राप्ति होती है.
धनतेरस पर सोना-चांदी के सिक्के, आभूषण और बर्तन खरीदने की प्रथा है. धनतेरस की शाम को प्रदोष काल में भगवान धन्वंतिर, माता लक्ष्मी और कुबेर की भी पूजा की जाती है. इसके अलावा अकाल मृत्यु से बचने के लिए धनतेरस पर घर के दक्षिण दिशा में तेल का दिया जलाया जाता है. जिसे यम का दीपदान कहते हैं.