लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नीतीश सरकार नया अपराध नियंत्रण कानून लेकर आ रही है. इसे लेकर बिहार विधानसभा में आज बिल पेश किया गया. नये कानून को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में सुशासन स्थापित करने की दिशा में ये कानून मील का पत्थर साबित होगा. विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों पर विजय सिन्हा ने आरजेडी पर पलटवार किया.
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का मानना है कि देश-राज्य में सुशासन स्थापित हो. इसको लेकर पीएम-सीएम लगातार काम भी करते रहे हैं. इस कड़ी में जो अपराध नियंत्रण कानून बनाया गया है उससे निश्चित तौर पर अपराधियों पर नकेल कसेगी. इससे बालू माफिया या शराब माफिया पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी जिससे आम लोगों को फायदा होगा”.
विधायकों को 10-10 करोड़ देकर खरीदने के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आरोप पर विजय सिन्हा ने पलटवार किया. विजय सिन्हा ने कहा कि बबूल का पेड़ लगानेवालों को आम कहां से मिल सकता है. सबसे पहले तो आरजेडी ने ही बिहार में विधायकों को तोड़ने का काम शुरू किया था और आज जब उनके दल के विधायक दूसरे दल में जा रहे हैं तो उन्हें दर्द हो रहा है