लाइव सिटीज, पटना: दरभंगा एम्स को लेकर बिहार की सियासत इनदिनों गरमायी हुई है। केन्द्र सरकार और नीतीश सरकार के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब बीजेपी सांसद और विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है। दरभंगा एम्स का विवाद अब राजभवन पहुंच गया है।
दरभंगा के बीजेपी सांसद के साथ-साथ विधायक भी अब इस पूरे मामले को लेकर गवर्नर हाउस पहुंच गये हैं। बीजेपी की तरफ से सांसद गोपालजी ठाकुर, सांसद अशोक यादव, विधायक संजय सरावगी, हरिभूषण ठाकुर ‘बचौल’ समेत कई नेता राजभवन पहुंचे।
दरभंगा एम्स के मामले पर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने एम्स मामले में पलटीमार दिया है। दरभंगा एम्स को लेकर आरजेडी और नीतीश कुमार के बीच मामला फंस गया है। गवर्नर हमारे कस्टोडियन हैं लिहाजा उनसे गुहार लगाने आए हैं।
वहीं, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए विधायक संजय सरावगी ने कहा कि तेजस्वी यादव को पीएम नरेन्द्र मोदी के पांव छूने चाहिए। पीएम मोदी ने बिहार में एक एम्स के रहते मिथिलांचल में दूसरा एम्स दिया है। अगर बिहार की सरकार एम्स नहीं बनाएगी तो फिर बीजेपी सरकार एम्स बनाएगी।