लाइव सिटीज, पटना: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा सुबह बोधगया पहुंचे. उनके दर्शन को लेकर सुबह से ही सड़कों पर श्रद्धालु खड़े रहे. श्रद्धालुओं की लंबी–लंबी कतार लगी रही. दलाई लामा विशेष विमान से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. जिला प्रशासन की ओर से डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सीटी एसपी हिमांशु ने गया एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया.
एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के घेरे में बोधगया स्थित प्रवास स्थल तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे. इस दौरान उनके आगमन के पूर्व सुबह से ही घंटों कतारबद्ध श्रद्धालु खड़े रहे. धर्मगुरु के लिए हाथों में खादा लिए हुए इंतजार करते दिए. दलाई लामा की एक झलक देखते ही आंखें नम हो गईं. वहीं दलाई लामा ने भी हाथ हिलाकर सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन किया.
कड़ी सुरक्षा के घेरे में दलाई लामा का वाहन उनके प्रवास स्थल तिब्बत मोनेस्ट्री के अंदर पहुंचा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई. उनके आगमन के पूर्व से लेकर आगमन तक बौद्ध श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा. दलाई लामा की एक झलक पाने के लिए वे लोग लालायित दिखे.