बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. रोजाना नए मामलों सामने आ रहा है. सोमवार को एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना के 87 नए मामले सामने आए हैं. विगत 2 दिनों से कोरोना जांच की संख्या में काफी कमी आई है और इसी के साथ नए मामलों की संख्या में भी कमी आई है.
सोमवार को प्रदेश में 18700 सैंपल की जांच में कोरोना के 87 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें पटना के 30 हैं, गया के 19 और पूर्णिया के 11 शामिल हैं.
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 824 हो गई है जिसमें पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 376 है. इसके अलावा गया में 67, भागलपुर में 59, पूर्णिया में 52 और खगड़िया में 42 एक्टिव मरीज हैं.
प्रदेश में अस्पताल में इलाजरत कोरोना मरीजों की संख्या 18 है जिसमें पटना के विभिन्न अस्पतालों में 9 एक्टिव मरीज का इलाज चल रहा है. पटना में 365 एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जो संक्रमण के हल्के से मध्यम लक्षण से संक्रमित हैं.