लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव के खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. बिहार में भी जमकर बयानबाजी हो रही है. बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मोर्चा संभाले हुए हैं तो वहीं एनडीए में सीएम नीतीश सहित कई दिग्गज चुनाव प्रचार में जुटे हैं इसी बीच लालू यादव ने अपने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है.
लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “सबने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भी देखा, कैसे ये लोकतंत्र को समाप्त कर रहे है? इस चुनाव में सूरत, गुजरात से विपक्षी उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर उसे BJP में शामिल करा तथा शेष उम्मीदवारों से पर्चा वापस करा मतदाताओं को उनके वोट देने के लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि देश बचाने वाले इस महत्त्वपूर्ण चुनाव में अपना वोट विवेक और बुद्धि से INDIA गठबंधन को दें अन्यथा ये भाजपाई संविधान और लोकतंत्र खत्म कर पूरे देश में यही सूरत मॉडल लागू कर देंगे. यही नहीं बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गये वोट के अधिकार को छीन लेंगे और संविधान और वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर देंगे.