लाइव सिटीज, पटना: ठंड के कपड़े निकालने के लिए तैयार हो जाइए… अब बिहार के कई शहरों का तापमान तेजी से गिरने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान के अनुसार आने आने वाले सप्ताह के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. सुबह और शाम कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही तापमान में भी दो डिग्री के करीब गिरावट दर्ज की जायेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भागों के जिलों के न्यूनतम तापमान मे 02-03 डिग्री की गिरावट दर्ज की जायेगी. साथ ही कोहरा और धुंध छाए रहने की प्रबल संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार राज्य मे पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर बना हुआ है. इसी वजह से राज्य का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा. लेकिन सुबह के समय राज्य के अधिकांश भागों में धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान है. साथ ही हिमालय के तलहटी और राज्य के पश्चिमी जिलों में सुबह के समय हल्के स्तर का कुहासा छाए रहने की संभावना है