लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में समाधान यात्रा का दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार शिवहर से अपनी यात्रा जारी रखेंगे. शिवहर में सीएम नीतीश बसहिया वार्ड में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. पिपराही प्रखंड के बसहिया वार्ड में इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है
पिपराही प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में ही सीएम नीतीश कुमार गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का शुभारंभ भी करेंगे. इसके निर्माण में 82 करोड़ रुपए की लागत आई थी. सीएम नीतीश इसी भवन का उद्घाटन करने के उपरान्त सीतामढ़ी जिले की ओर यात्रा लेकर निकल जाएंगे.
सीएम के शिवहर और सीतामढ़ी आगमन को लेकर सुरक्षा व्यस्था पुख्ता रखी गई है. जिन गांवों में सीएम नीतीश पहुंचेंगे, लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे वहां पहले से ही प्रशासनिक अमला डंटा हुआ है. शिवहर यात्रा के दौरान बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुमित कुमार सिंह समेत तमाम पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.