लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी सोमवार को एक बार फिर जनता दरबार में आम लोगों की शिकायतों सुनेंगे. महीने के तीसरे सोमवार को होने वाले इस जनता दरबार में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, कृषि, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य और सामान्य प्रशासन सहित कई विभागों की शिकायतों की सुनवाई होगी. जनता दरबार में संबंधित सभी विभागों के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी जनता दरबार में मौजूद रहेंगे
कैबिनेट विभाग की ओर से जनता दरबार को लेकर सभी संबंधित विभागों को पत्र जारी कर दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार में आज जिन विभागों की शिकायतें सुनेंगे उसमें ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामले शामिल होंगे.
जनता दरबार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे. सीएम लोगों की शिकायतें ऑन स्पोर्ट दूर करने की कोशिश करेंगे. जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय ठीक बगल में बनाए गए हॉल में 11:00 बजे से शुरू होगा और आज भी चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया है.