लाइव सिटीज, पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं. रविवार को नवादा में पीएम मोदी की रैली के दौरान सीएम नीतीश को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुए. इस पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. वहीं, इस आरोप पर सोमवार को जेडीयू के मंत्री विजय चौधरी भड़क गए.
जदयू कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी के बयान को राजनीतिक दिवालियापन की निशानी बताया.विजय चौधरी ने कहा कि कोई दूर से देख कर बयान देता है, मैं वहां उस मंच पर मौजूद था. जो विजुअल चल रहा है उसमें मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री का हाथ पकड़े हुए हैं. ऐसी कोई बात नहीं है कि मुख्यमंत्री पैर छू रहे थे.
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि आप समझिए इलेक्शन में विकास की बात नहीं करें, जनता के हित के मुद्दे की कोई बात नहीं करें. आप क्या करना चाहते हैं. यह जनता को नहीं बता रहे हैं और कौन किसको कैसे देखा, कौन किसका शरीर कहां छुआ यह चुनाव का मुद्दा होता है क्या. यह तो दिवालियापन की निशानी है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.