HomeBiharसीएम नीतीश ने कहा - लौटने पर इनाम में ‘पद’ दिया, फिर...

सीएम नीतीश ने कहा – लौटने पर इनाम में ‘पद’ दिया, फिर भी किसी और के लिए बोल रहे कुशवाहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी पार्टी में कोई ऐसा नहीं है, जो 2 बार से ज्यादा छोड़कर जाए और मैं उसे स्वीकार कर लूं, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा को मैंने तीन-तीन बार स्वीकार किया और जब भी वापस आए, मैंने उन्हें विधायक बनाया. कभी राज्यसभा भेजा तो कभी एमएलसी बनाया. पार्टी में इतनी इज्जत दी, लेकिन अब रोज कुछ न कुछ बोल रहे हैं तो सबको पता है कि वह किसी और के लिए बोल रहे हैं.

गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के लेटर हेड पर पत्र लिखकर कार्यकर्ताओं को 19 और 20 तारीख को पटना मंथन के लिए बुलाया है, जिसमें कहा गया है पार्टी कमजोर हो रही है. बता दें, जेडीयू के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है. पार्टी में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि आरजेडी की ओर से एक खास डील से जेडीयू के अस्तित्व को खतरा है. चर्चा है कि जेडीयू का आरजेडी में विलय हो रहा है.

उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के प्रमुख साथियों के अलावा पूर्व में रालोसपा और महात्मा फुले समता परिषद के साथियों के नाम पत्र लिखा है. इन सभी को 19 और 20 फरवरी की सुबह 11 बजे से पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments